कोरोना से राहत: सामान्य चिकित्सालय में सभी 20 बेड खाली-गंगापुर सिटी

कोरोना से राहत: सामान्य चिकित्सालय में सभी 20 बेड खाली

उपखण्ड में प्रतिदिन 100 से 150 प्रतिदिन हो रही लोगों की सैपलिंग, लेकिन कोविड के पॉजिटिव केस की संख्या नहीं-गंगापुर सिटी
नया वर्ष कोरोना संक्रमण के मामले में गंगापुर सिटी उपखंड के लोगों को काफी राहत मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी का इजहार है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन 16 जनवरी से लगना शुरु हो जाएगी। वही दूसरी और संक्रमित मरीजों की संख्या भी अब नजर नहीं आ रही है। जिससे लगता है कि लोग अब कोरोना से मुक्त हो गए है।और लोग बाजार और गली मोहल्लों में बेहिचक घूमते देखे जा सकते है।शहर का राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बने कोरोना वार्ड में सोमवार को सभी 20 बेड खाली नजर आए। हालांकि दो सप्ताह पहले बीच-बीच में एकाध पॉजिटिव केस सामने आए थे। लेकिन रिकवर होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। जबकि अक्टूबर से नवंबर माह तक यहां करीब सभी बेड भरे हुए थे।सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय में करीब एक माह पहले तक प्रतिदिन 100 से 150 तक सैंपल लिए जाते थे। इनमें से 8 से 10 सैपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। लेकिन लेकिन इसके बाद से ही अब धीरे-धीरे पॉजिटिव केसों में कमी का इजहार हुआ है। वही जनवरी माह की बात करे तो 15 से 20 सैंपल रोज ले रहे है। लेकिन एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आने से अब कोरोना भाग गया है। जिससे चिकित्सा विभाग के साथ-साथ लोगों को भी राहत महसूस हो रही है।
25 हजार से अधिक की हुई थी जांच :
गंगापुर उपखंड सहित बामनवास आदि क्षेत्रों में कोरोना का भंय होने व कोरोना पॉजिटिव आने से लगभग 25 हजार 505 लोगों ने कोरोना का रेडम सैंपल देकर जांच कराई जा चुकी है। इनमें से 647 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। लेकिन मजे की बात यह है कि 5 प्रतिशत मरीजों को जयपुर रेफर किया गया था। जबकि अन्य मरीजों का इलाज गंगापुर सिटी के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अकरम, डॉ. आर.सी. मीना की टीम ने शहर में कई जगह बनाए गए कोविड सेन्टरों पर इलाज करने के बाद उन्हें ठीक करने के बाद सकुशल उनके घर भेजा गया। इस पर पुलिस प्रशासन की जनता में एक अच्छी छाप बनी। अब तक 12 जनों की कोरोना से मौत हुई है।एक जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक कोरोना की एक नजर :
जयपुर लेव से आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 10 जनवरी 2021 तक कोरोना की बात करे तो एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। जबकि एक जनवरी को 23 रिपोर्ट नेगेटिव,दो जनवरी को 152 नेगेटिव,4 जनवरी को 99 नेगेटिव, 5 जनवरी को 175 नेगेटिव,6 जनवरी को 40 नेगेटिव, 7 जनवरी को 78 नेगेटिव, 8 जनवरी को 21 व 9 जनवरी को 121 नगेटिव रिपोर्ट आई है।
अब एक भी होम आइसोलन नहीं 
गंगापुर सिटी सहित आस-पास कोरोना पॉजिटिव नहीं आने से अब होमआइसोलन में एक भी व्यक्ति उपचार नहीं लेने से कोरोना से लोगों ने राहम महसूस की है।अभी हमें मास्क लगाने की आवश्यक है:गंगापुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अभी पूरी तरह से कोरोना गया नहीं है। लेकिन हम सब को र्मास्क लगाकर कोरोना को भगाना होगा। इसके लिए स्वंय सुरक्षित हो।
इनका कहना
गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। ना ही कोई मरीज होम आइसोलन में उपचार नहीं ले रहा है। अब तक कोरोना से 12 जनों की मौत हुई है।
डॉ. मोहम्मद अकरम खांन, कोरोना वार्ड प्रभारी सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी।
इनका कहना
गंगापुर सिटी बामनवास क्षेत्र में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। चालू माह जनवरी में भी कोरोना के सेंपल भेजे जा रहे है लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।
डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता, ब्लड बैक प्रभारी सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी।