महुकलां-अंडरपास पर हुई बैठक एडीएम ली मीटिंग मैं रेलवे के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया-गंगापुर सिटी 

महुकलां-अंडरपास पर हुई बैठक एडीएम ली मीटिंग मैं रेलवे के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया-गंगापुर सिटी
वर्षों से चल रही महुकलां-अंडरपास को लेकर जिला कलेक्टर, सवाईमाधोपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिलाकलेक्टर नवरत्न कोली ने महुकलां-अंडरपास पर मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में पूर्वसरपंच हंसराज गुर्जर, सरपंच लखन माली के साथ-2 तहसीलदार, नगरपरिषद आयुक्त,  खण्ड विकास अधिकारी, सेक्शन इंजीनियरिंग (रेलवे) ने भाग लिया।
मीटिंग में रेलवे, राज्यसरकार और नगरपरिषद से अपना-2 पक्ष रखने को कहा गया। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने कहा कि रेलवे कई बार राज्यसरकार से बजट जारी करने के लिए कह चुका है, किन्तु सरकार द्वारा कोई भी राशि जमा नही कराने के कारण अंडरपास निर्माण कार्य नही हो पाया है।
महुकलां-अंडरपास आंदोलन के अगुवा और पूर्वसरपंच हंसराज गुर्जर ने भावुक होते हुए कहा कि वे विगत 38 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। DRM, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री से मिल चुके हैं। फिर भी सरकार अपनी इसकी गंभीर को नही ले रही है। हंसराज गुर्जर ने बताया कि अभी तक सैंकड़ों लोगों की मृत्यु रेल की पटरी पार करते दौरान हो चुकी है, ऐसे कई लोगों का दाह-संस्कार तो वे स्वयं अपने हाथों से कर चुके हैं। कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र बजट जारी नही किया तो उन्हें रेल की पटरियों पर आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा।
अतिरिक्त जिलाकलेक्टर नवरत्न कोली ने बताया कि विषय का समाधान निकालने के लिए ही यह मीटिंग रखी गई है, और आप विश्वास रखिए इस विषय का हल भी जरूर निकलेगा।
एडीएम ने रेलवे पक्ष को एस्टीमेट लागत ड्राफ्ट तैयार करने को कहा। एवं जिलाकलेक्टर महोदय को भी आगे निर्माणकार्य एजेंसी RUDSICO से पत्राचार करने की बात करने की बात कही।