वनकर्मी के गश्त के दौरान लापता होने का मामला

सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क की आरओपीटी रेंज के नाका राजबाग पर कार्यरत एक वनकर्मी के गश्त के दौरान लापता होने का मामला सामने आया है। 55 वर्षिय वनकर्मी गिर्राज सैनी के बेटे सागर सैनी ने बताया कि बे रोजाना की तरह 11 नवंबर को सुबह 7 बजे जंगल गश्त के लिए गए थे। गश्त के दौरान 1 घंटे बाद उन्होंने खुद को कुछ काम होने की कहकर साथी होमगार्ड अशोक मीणा को चौकी भेज दिया। जिसके बाद वह 11 नवम्बर की शाम तक चौकी पर नहीं पहुंचे। जिसकी सूचना होमगार्ड ने उनके परिजनों को दी। तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। वनकर्मी के गुमशुदा होने के बाद वन विभाग की ओर से अपने सभी नाके और चौकियों पर वनकर्मी की तलाश के लिए वायरलेस पर सूचना भी दी गई है। फिलहाल वन विभाग अपने हाई सिक्योरिटी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगालने की कोशिश में लगा हुआ है। जिससे वनकर्मी की तलाश की जा सके।