कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिये समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश

कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिये समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के शत प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण किया जाए
सवाई माधोपुर,15 नवंबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं एवं अनुभाग प्रभारियों की बैठक ली तथा गत 1 सप्ताह में किये गये कार्याे की समीक्षा कर बकाया कार्याे का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अनुभाव के प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी तहसीलदारों के माध्यम से गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रकरणों में या तो खातेदारी अधिकार दिए जाएं, या अग्रिम कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विभिन्न अनुभाग से संबंधित प्राथमिक जांच के बकाया प्रकरण एवं 16 व 17 सीसीए के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करवायें। उन्होंने ऑडिट पैराज की पालना एवं निस्तारण अविलंब करने के भी निर्देश दिये।उन्होंने ऑडिट पैरा के जवाब भिजवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न दुर्घटनाओं में पीडितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलवाने के विचारधीन प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। लाइट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रकरणों के जवाब भिजवाने के संबंध में जानकारी ली। इस सॉफ्टवेयर पर वर्तमान में जिले से सम्बंधित 15 प्रकरण लम्बित हैं। उन्होंने डीआईएलआरएमपी के कार्य में करेक्शन, ऑनलाइन नामांतकरण, मॉडर्न रेकार्ड रूम के कार्य संबंधी प्रगति समीक्षा की। किसानों को ऑनलाइन रिकार्ड संधारण का पूरा लाभ मिले, इसके लिए संधारण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भू राजस्व वसूली एवं रोडा के प्रकरणों में वसूली के संबंध में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार देने के कार्य को आवश्यक रूप से पूर्ण करने, भूमि रूपांतरण के बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनाधार कार्ड आदि के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। जन आधार को राशन कार्ड से सीडिंग करने के कार्य की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान में राजस्व विभाग द्वारा किये गये कार्याे की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने आबादी विस्तार के प्रस्ताव एवं मामलों को समय पर निस्तारित करने, संस्थापन, लेखा, भूमि अधिग्रहण, नजूल सम्पत्ति से संबंधित मामलों पर चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी से बिजली लाइन के शिफ्टिंग के कार्य को शीघ्र करवाने के निर्देश भी दिए। नजूल संपत्तियों का विवरण तथा इस संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में चलाए जा रहे सफाई अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को सीवरेज से संबंधित बकाया कार्य तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार संशोधन कार्य करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, डीआईओ राजकुमार, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अनुभाग प्रभारी उपस्थित रहे।