लाल बहादुर शास्त्री की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई

लाल बहादुर शास्त्री की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई
सवाई माधोपुर 11 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर के इन्द्रा कालोनी स्थित कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर षास्त्री की 55वी पुण्य तिथि मनाई गई। सर्व प्रथम षास्त्री के चित्र पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार षर्मा द्वारा माल्यार्पण किया गया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय गौतम ने बताया कि इस मौके पर जिला कांग्रेस के महामंत्री हरिमोहन षर्मा ने षास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाष डाला। उन्होने बताया कि शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री रहते 1965 मे भारत पाक युद्ध मे पाकिस्तान को षिकस्त दी। षास्त्रीजी को उनकी सादगी, देषभक्ति ओर ईमानदारी के लिए पूरा भारत उन्हे श्रद्धापूर्वक याद करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अयूब खान के साथ ताषकन्द मे युद्ध विराम पर हस्ताक्षर करने के साथ ही कुछ ही घण्टो मे उनकी मृत्यु हो गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार षर्मा, संजय गौतम, विजय पणिकर, सुरेन्द्र नाटानी, पार्षद अभिनव योगी, रियाजुददीन, रामजीलाल गूर्जर, रईस करमोदा, राजेष कंवरियां, के0सी0बैरवा, अव्दुल अलीम, लक्ष्मीकांत मीना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उपस्थित सभी कांग्रेसियो ने षास्त्रीजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसी प्रकार युवक काग्रेंस कमेटी टोक स.मा. ससदीय क्षेत्र के पुर्व लोकसभा महासचिव व किसान काग्रेंस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेघराज बडगोत्या ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश में हरित क्रांति की नींव रखी थी। शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया जो देश में संकट के समय अन्नदाता किसानों और सीमा पर लड़ रहे जवानों के महत्व को रेखांकित करता है। आज के समय में सरकार ने जिस तरह से इस नारे की एवं अन्नदाता किसानों की उपेक्षा की है, ये बात इतिहास में दर्ज की जाएगी। उन्होने कहा कि काग्रेंस के कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर सुरेन्द्र वर्मा, सेवादल काग्रेंस पुर्व अध्यक्ष प्रेमराज मीणा भगवतगढ़, पुर्व लोकसभा सचिव रामराज बैरवा, एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चेतराम मीणा सहित कई कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री को श्रद्धां सुमन अर्पित किये।