विधायक इंदिरा ने जानी क्षेत्र के किसानों की समस्याऐं-बामनवास

विधायक इंदिरा ने जानी क्षेत्र के किसानों की समस्याऐं
बामनवास 11 जनवरी। क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर आज बामनवास के कई दर्जनों गांवों का दौरा कर जन समस्या को प्रमुखता से सुना।
विधायक ने गुडला नावड किशनपुरा लिवाली ककराला होते हुए मीणाकोलेता टोडा बानोर गुर्जर कोलेता से डूंगरवाडा ग्राम पंचायत जैसे कई गांव में क्षेत्रीय विधायक का गर्मजोशी के साथ ग्रामीण जनता के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा रास्ते में कई जगह पर काफिले को रोकते हुए जन समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया। इस दौरान विधायक ने किसान विरोधी बिल का विरोध भी किया। ककराला ग्राम पंचायत में सरपंच रामखिलाड़ी गुर्जर ने विधायक का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पानी बिजली सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से अवगत करवाया जिस पर विधायक ने तुरंत समस्याओं का निराकरण करने का लोगों को आश्वासन दिया। डूंगरवाडा ग्राम पंचायत के गुर्जर कोलेता में कुछ महिला व लड़कियों के द्वारा विधायक को रोककर राजकीय प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने की मांग की। जिस पर विधायक ने जल्दी समाधान का भरोसा दिलाया।
जन सुनवाई के दौरान विधायक द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान बिल को विरोधी बिल बताते हुए विरोध किया और कहा कि यह बिल लागू होने पर किसानों का अहित होगा।
दौरे के दौरान उपखंड अधिकारी व ब्लॉक लेवल अधिकारी भी साथ रहे। ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम मीणा ने बताया कि विधायक ने अधिकारियों को जन समस्याओं का निस्तारण जल्द ही करवाने के दिए आदेश दिये।