गंगापुर सिटी : हटाया अतिक्रमण, दी चेतावनी, फिर किया तो होगा जुर्माना।

हटाया अतिक्रमण, दी चेतावनी, फिर किया तो होगा जुर्माना।

नगर परिषद ने मंगलवार को एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस बार अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी दशहरा मैदान में चलाई गई। इस दौरान प्रशासन ने यहां पर अतिक्रमण करने वाले फुटकर व्यापारियों व अन्य अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में कहा कि आज तो अतिक्रमण हटाया गया है। यदि आगे भविष्य में यहां पर फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो न केवल सामान जब्त किया जाएगा। बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने बकायदा वैधानिक नियम भी बना दिया है। ताकि कोई भी सड़क किनारे अतिक्रमण न कर सकें।

यह भी पढ़ें :   सड़क पर कीचड़ होने से आमजन परेशान-बहरावंडा खुर्द

सभापति ने बताया कि नगर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन चुकी है। कई स्थानों पर हर समय जाम के हालत बने रहते हैं।
कई बार तो यह अतिक्रमण सड़क दुर्घटनाओं का कारण तक बन जाता है। गौर करें तो अतिक्रमण की समस्या ही जाम की जड़ है।
नगर की सर्कुलर रोड हो या फिर बाजार, हर जगह अतिक्रमण की समस्या है।
में आप सभी से अनुरोध करता जिस जिस का भी अतिक्रमण है वो अपना अतिक्रमण हटा ले दुकान के बाहर कोई सामान ना रखे। अपनी दुकान के दायरे में सामान रखे अन्यथा नगर परिषद प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
विदित हो कि नगर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए जाने के लिए प्रशासन ने नगर परिषद और पुलिस के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें :   विद्यालय के किया निरीक्षण-गंगापुर सिटी

देखें विडियो