स्वच्छ भारत मिशन, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना-बामनबडोदा

दिनांक 12 /1/2021 को स्वच्छ भारत मिशन, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना ।
ग्राम पंचायत बामनबडोदा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति गंगापुर सिटी में द्वितीय चरण में 10 राजस्व गांवों के अंतर्गत ग्राम बामन बड़ौदा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु 10 बजे आम चौराहे पर ग्रामीण समुदाय के साथ -साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों को सेक्शन ग्राम का नजरी नक्शा, डीपीआर के माध्यम से गांव में मॉनिटरिंग ,गांव के समुदायों को साथ लेकर ग्राम की स्वच्छता स्थिति का निस्तारण किया गया ।इस अवसर पर योजना से जुड़े अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।बामनबडोदा की युवा सरपंच जिलाअध्यक्ष सुश्री अक्षिता शर्मा, जिला संयोजक श्री बलवंत सिंह राजपूत ,एसआरजी राम भरोसी गुर्जर ,श्री भगवान सहाय गुप्ता कनिष्ठ अभियंता ,जितेंद्र ,श्री लोकेश शर्मा, सुमेर सिंह स्वच्छता प्रभारी केदार लाल प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी बलबीर सिंह नरूका ,डीआरजी अमर सिंह गुर्जर ,रोजगार सहायक ,पंचायत सहायक ,ग्राम के समस्त वार्ड पंच ,व ग्राम वासी मौजूद रहे।