सर्वे मीटिंग

सर्वे मीटिंग

सवाई माधोपुर 12 जनवरी 2021

सक्षम एनजीओ द्वारा सवाई माधोपुर जिले में एचआईवी एड्स से संबंधित हॉट स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर रहने वाले संबंधित व्यक्तियों का सर्वे किया जाएगा । उनका डाटा तैयार किया जाएगा । इसी कड़ी में सक्षम एनजीओ जयपुर द्वारा आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ कार्यालय पर कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की मीटिंग का आयोजन किया गया और नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की विस्तृत चर्चा की गई । संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि चिन्हित किए गए सभी व्यक्तियों की सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी। एक बार डेटाबेस तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमे महिला सेक्स वर्कर, पुरुष सेक्स वर्कर के साथ ही ट्रांसजेंडर को भी प्राइटी पर रखा गया है । सवाई माधोपुर जिले में ऐसे कितने स्थान हैं । उन को चिन्हित किया जा रहा है और कम्युनिटी लीडर के सहयोग से सभी संभावित लोगों का डाटा एकत्रित किया जाएगा । बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कैलाश सोनी पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर आशीष गौतम ,चाइल्डलाइन टीम सहित विभिन्न सहभागी उपस्थित रहे।