विभिन्न पेंशन योजनाओं में नाम जोडकर दिलवाया गया सुविधाओं का लाभ

विभिन्न पेंशन योजनाओं में नाम जोडकर दिलवाया गया सुविधाओं का लाभ
सवाईमाधोपुर, 24 नवम्बर। कमला देवी पत्नी पून्या कुम्हार निवासी पीपलदा की आयु 70 वर्ष है और पैरों से दिव्यांग है जिससे उसे चलने-फिरने में बहुत असुविधा होती थी लेकिन बुधवार को जस्टाना में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के कैम्प में उसको न केवल मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना का लाभ स्वीकृत किया गया, अपितु उसे व्हील चैयर भी वितरित की गई। बामनवास विधायक इन्द्रा मीना से व्हील चैयर पाकर कमला देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया तथा कहा कि पेंशन से आर्थिक मदद मिलेगी और व्हील चैयर से बुढापे में काफी आराम मिलेगा।
इसी प्रकार दयाल बाई पत्नी गिरधारीलाल स्वामी उम्र 58 वर्ष निवासी शाहपुरा जस्टाना की भी मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना में पेंशन स्वीकृत कर व्हील चैयर वितरित की गई। इससे पूर्व शिविर में ही मेडिकल जॉंच करवा कर दयाल बाई का विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र तैयार करवाया गया। पीपलदा निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार योगी पुत्र रामजीलाल योगी को भी ट्राई साइकिल वितरित की गई। इन दोनों लाभार्थियों ने प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया तथा कहा कि ‘‘आज हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश हैं।’’