राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के तहसील अध्यक्ष सोमराज मीणा के नेतृत्व में राशन विक्रेताओं ने मिलकर उप जिला अधिकारी को पोस मशीन सुधार, गेहूं का कमीशन व खाद्यान्न की छीजत को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राशन नियोजक संघ तहसील अध्यक्ष सोमराज मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा गेंहू का कमीशन कम दिया जा रहा है। उसे तीन सौ रूपये प्रति क्विंटल किया जावे। पोस मशीन का का भुगतान डीलरों को मिलने वाले कमीशन से होने पर भी सरकार द्वारा पांच रूपए ईक्कीस पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से रख रखाव के नाम पर कटौती की जा रही है। जो उचित नही है।मशीन खराब होने पर विभाग द्वारा सही नही कराया जाता है। अपितु डीलरों को अपने खर्चे पर कराना पड़ता है।कोरोना काल में किए गए प्रवासी व अप्रवासी को गेंहू और चने की दाल वितरण का कमीशन अभी तक नही दिया गया। वह दिया जावे। खाद्यान्न की छीजत देने व खाद्य निगम के ठेकेदार द्वारा उचित क्वालिटी का खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह सौलंकी, राहुल मीणा सहित अनेक डीलर उपस्थित रहे।