भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़

भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़
द्वारा 22 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन स्पीच स्वामी विवेकानंद आज के समय में कितने प्रासंगिक नामक कार्यक्रम में भाग लियाl कार्यक्रम संयोजक संजय जी ठिकरिया ने बताया की सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक स्वामी विवेकानंद की जीवनी की संपूर्ण जानकारी वीडियो क्लिपिंग के द्वारा दी गईl जिसमें उनके आचरण ,सरल स्वभाव ,युवाओं की प्रेरणा, गुरुजन के सम्मान, बलिदान, शिकागो सम्मेलन की संपूर्ण व्याख्या की गईl कार्यक्रम संयोजक संजय ठिकरिया ने बताया कि शाखा द्वारा यह एक अनोखी पहल है जिसमें स्वामी विवेकानंद के उस समय जो संघर्ष किया है वे संघर्ष आज के युग में आवश्यक हैl आज की युवा पीढ़ी को आज की कुरीतियों को मिटाने के लिए राजनीति से हटकर वीडा उठाना होगाl जब ही हमारा भारतवर्ष एक विकसित और विकासशील देश होगा और हमारे देश की कुरीतियां खत्म होगी l