कांग्रेस शासन में गुर्जर समाज आरक्षण में की जा रही छेड़छाड़ समय आने पर समाज देगा ईट का जवाब पत्थर से..

कांग्रेस शासन में गुर्जर समाज आरक्षण में की जा रही छेड़छाड़ समय आने पर समाज देगा ईट का जवाब पत्थर से..
प्रदेश उपाध्यक्ष का समाज के लोगों ने किया माला पहनाकर भव्य स्वागत..

 

अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा का रविवार को गंगापुर सिटी में निजी फार्म हाउस पर माला एवं साफा पहनाकर के गुर्जर समाज के युवाओं ने भव्य स्वागत किया आतिशबाजी की वं मिठाई खिलाकर के बधाई दी इस मौके पर समाज के लोगों ने संगठन को मजबूत करते हुए समाज की एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का भी आव्हान किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि आप सभी के अपार प्यार प्रेम स्नेह आशीर्वाद व स्वागत से अभिभूत हूं राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दिए उसे बखूबी से सभी को साथ लेकर निर्वहन करुंगा शीघ्र ही सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष वं तहसील अध्यक्षो पर सामाजिक सक्रिय युवाओं को नियुक्ति कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस के शासन में गुर्जर समाज पर टारगेट करके अत्याचार किया जा रहा गुर्जर आरक्षण में अन्य जातियों के लोगों को विभिन्न सरकारी भर्तियों में लाभान्वित किया जा रहा है देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष अभी तक नही बनाया देवनारायण योजना के अंतर्गत बजट मे कटौती , समाज के अधिकारी कर्मचारियों को भी परेशान किया जा रहा है प्रदेश में जो कांग्रेस सरकार गुर्जर समाज के वोट बैंक की बदौलत बनी वही सरकार आज ईर्ष्या और द्वेषता से समाज पर अत्याचार कर रही है समाज के विधायक और मंत्री मूकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं लेकिन समाज समय आने पर ईंट का जवाब पत्थर से देगा राज्य सरकार गुर्जर समुदाय लाभान्वित योजनाओं में कटौती नहीं करें अन्यथा मजबूरन गुर्जर समाज को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा, सुरेंद्र गुर्जर, सागर अवाना, सूबेसिंह बैसला, सुरेश पोसवाल, दलबीर खटाना, जयराज गुर्जर , आशु गुर्जर, मोहित, संतोष ठेकेदार, दिलखुश गुर्जर, रवि, सतीश , सहित कई मौजूद रहे..

यह भी पढ़ें :   प्रशासन हुआ सख्त उल्लंघन करने वालों के काटे चालान