बामनवास : अनाथ बालकों का सहयोग कर लाभ दिलाने का प्रयास. जीवद

अनाथ बालकों का सहयोग कर लाभ दिलाने का प्रयास. जीवद

बामनवास उपखंड के जीवद ग्राम पंचायत में अनाथ भाई-बहन का सहयोग कर प्रशासन गांव के संग अभियान में शिक्षक व समाजसेवी ने सहायता दिलाने का प्रयास किया शिक्षक तुलसीराम मीणा ने बताया कि उनके विद्यालय में पढ़ाई करने वाले पूजा बाई महावर में उनका भाई विष्णु महावर कि माता का 8 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है गरीब परिवार से हताश पिता अब अपने दोनों बालकों का जैसे तैसे मजदूरी कर पालन पोषण कर रहा था कि 15 दिन पहले पिता की मृत्यु हो गई पिता और माता की मृत्यु के बाद दोनों भाई बहन अनाथ हो गए पूजा बड़ी बहन होने के नाते छोटे भाई की पालन पोषण की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई लेकिन पालन पोषण करना इतना आसान नहीं था स्कूल जाने के साथ-साथ वह अपने खाने-पीने का भी जुगाड़ कहीं न-कहीं गांव वालों के सहयोग से करने लगे शिक्षक तेजराम का इस ओर ध्यान गया और सारी जानकारी करने के बाद उन्होंने उन दोनों बालकों को प्रशासन से सहायता दिलाने की ठानी और प्रशासन गांव के संग अभियान में समाजसेवी गोकुल के साथ शिक्षक ने सहायता के लिए प्रशासन से गुहार लगाई पर दोनों बाल्को का किसी भी प्रकार यह प्रूफ नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा ई मित्र पर जन्म प्रमाण पत्र आदि इकट्ठा कर आधार कार्ड बनवाया और आधार कार्ड बनवाने के बाद फॉर्म भर एसडीएम रतन योगी के सामने पेश किया तो उन्होंने इस बालक को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया जैसे ही आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा इन दोनों बालकों को पालनहार योजना में जोड़ा जाएगा और कई भामाशाह ऐसे हैं जिन्होंने इनकी पालन पोषण की जिम्मेदारी लीवार्ड नंबर 4 जिला परिषद सदस्य के पति मेघराज मीणा ने भी इन दोनों बालकों की हर संभव मदद करने का गांव वालों के बीच में आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें :   बागोरा ग्राम का मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त। पीड़ित ग्रामीणों की नहीं सुनवाई-खंडार