ग्राम पंचायत श्यारौली मे प्रशासन गांवों के संग अभियान लगाया गया विधवा महिला का मौके पर ही किया गया समाधान

ग्राम पंचायत श्यारौली मे प्रशासन गांवों के संग अभियान लगाया गया विधवा महिला का मौके पर ही किया गया समाधान
सोमवार को ग्राम पंचायत श्यारौली मैं प्रशासन गांव के संग अभियान लगाया गया जिसमें एक विधवा महिला का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में कट जाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था रसद विभाग अधिकारी ने उस महिला की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्होंने बताया कि जैसे ही पोर्टल चालू होगा आपका नाम जोड़ दिया जाएगा जब तक आप जो मेरी तनखा मिलती है उसमें से आपको महीने कुंटल गेहूं दे दिया जाएगा जिससे आप भूखे नहीं रह सको विधवा समस्या का समाधान होते ही विधवा हुई पूरी तरह खुश लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया लोगों ने कई समस्याओं पर दिया ज्ञापन
प्रशासन गांवों के संग अभियान 6 दिसंबर 2021 सोमवार
ग्राम पंचायत श्यारौली
ग्राम श्यारोली की सार्वजनिक जन समस्याओं की ओर प्रभारी जी द्वारा राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के क्रम मे
जन समस्या निम्न हैं :-
पेयजल :- लगभग सरकार के दो करोड़ खर्च होने के बाद भी 25% जनता के लिए पीने का पानी मिल रहा है वह भी दूषित
पशु चिकित्सा :- स्वीकृत चिकित्सालय के लिए जमीन उपलब्ध करवा कर चिकित्सालय बनवाया जाएl
ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में प्रस्ताव बनवा कर भिजवा दिया गया है
सिंचाई :- जौहरी वाले बांध की मोरियां ( पेंचों ) को दुबारा बनवाया जाए एवं बांध की खुदाई करवाई जाए l उक्त बांध ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है बांध 300 हेक्टर भराव क्षमता का है मोरियों से पानी निकलता रहता है प्रस्ताव संलग्न है
रास्ता खातेदारी :- जौहरी वाले बांध के अंदर ग्राम श्यारौली व सेवा की सीमा पर जो आम रास्ता है उसे शीट में दर्शाया जाए ताकि रास्ते पर किसी योजना के तहत कार्य करवाया जा सके
रास्ता आबादी :– गांव के अंदर ग्रामीणों को कीचड़ से निजात दिलवाने के लिए नालियों का निर्माण करवाया जाए
पानी :- ग्राम पंचायत श्यारौली की NOC के बिना जनता जन जीवन मिशन के तहत पीलोदा गांव के लिए काटे गए बोरों से पहले श्यारोली के लिए पीने का पानी दिया जावे पीलोदा के लिए तो पहले से ही चंबल का पानी मिल रहा है