स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई-खण्डार खुर्द

स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई
खण्डार खुर्द 13 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खंडार की ओर से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158 वी जन्म जयंती को बड़े हर्ष के साथ युवा महोत्सव के रूप में मनाया। परिषद गीत तनुज शर्मा द्वारा करवाया गया।
नगर मंत्री मनीष गौतम ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।तत्पश्चात मुख्य वक्ता रामजी लाल चैधरी अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने एवं सोच को हमेशा युवा रखने के बारे में बताया।
जिला संगठन मंत्री राजेश बिश्नोई ने युवाओं को राष्ट्रहित में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने का आह्वान किया। तत्पश्चात जिला सह प्रमुख शिवदयाल मथुरिया ने युवाओं को राष्ट्रवादी संगठन ने रहकर विवेकानंद जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने एवं मन में आत्मसात करने के लिए आग्रह किया।
नगर अध्यक्ष शिवेंद्र चैधरी ने युवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। एवं अंत में विजेंद्र कुमार शर्मा कार्यालय मंत्री ने युवाओं में नारा लगाकर जय घोष एवं वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र गौतम खेमराज मथुरिया विजेंद्र शर्मा अंकित शर्मा अरविंद जैन मयंक मथुरिया तनुज शर्मा महेश चैधरी मंगल सिंह जांगिड़ रमाकांत शर्मा गंगा शंकर गौतम मानवेंद्र अकोदिया पुष्पेंद्र मथुरिया पुष्पेंद्र योगी लखन गुर्जर बजरंग लाल प्रजापत बद्री लाल प्रजापत आदि उपस्थित रहे।