प्रभारी सचिव ने किया सामाजिक न्याय अधिकारिता कार्यालय एवं होस्टलों का निरीक्षण

प्रभारी सचिव ने किया सामाजिक न्याय अधिकारिता कार्यालय एवं होस्टलों का निरीक्षण
देवनारायण बालिका हॉस्टल की चौकादार को किया एपीओ, श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सवाई माधोपुर, 10 दिसंबर। जिला प्रभारी सचिव एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा दो दिन के सवाई माधोपुर दौरे पर रहे। गुरूवार देर शाम एवं शुक्रवार को सुबह शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के देवनारायण छात्रावास, अनुजा निगम के छात्रावास, बालिका छात्रावास आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
देवनारायण बालिका छात्रावास की चौकीदार उगन्ती देवी को कार्य के प्रति लापरवाह मिलने पर एपीओ कर दिया। वहीं श्रेष्ठ कार्य करने वाले वार्डन एवं कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मकसूदनपुरा के देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सागरबाई मीना की मलारना डूंगर एसडीएम द्वारा शिकायत करने पर उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव शर्मा ने शुक्रवार को सुबह कलेक्टर राजेन्द्र किशन के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यालय के कार्मिकों से संवाद कर कार्य संपादन के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग ने प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर को पौधे भैंट कर अभिवादन किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय में पौधारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान ही बाल गृह के बालक दीपक ने अपने हाथों से बनाई टाइगर की पेंटिंग भेंट की। शासन सचिव द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई इस दौरान विभाग द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल देकर लाभान्वित भी किया तथा उससे बात कर फीडबेक लिया। प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर नें दीवारों पर उल्लेखित विभागीय योजनाओं, साफ सफाई एवं कार्य संचालन व्यवस्था की सराहना की। प्रभारी सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक बुद्धि प्रकाश गुर्जर, सूचना सहायक जितेंद्र खंगार, वरिष्ठ सहायक रंगलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक रामस्वरूप रेगर, कनिष्ठ सहायक लक्ष्मी नारायण सेन, कनिष्ठ सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इसी प्रकार छात्रावास अधीक्षक भावना शर्मा एवं वंदना सिंहल को भी श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु सतत प्रयास करने के निर्देश दिए।