अवैध वसूली करने का आरोप लगाते कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

सवाई माधोपुर में आज जमवाय टीटी कॉलेज के स्टूडेंटस ने कॉलेज प्रिंसिपल सुरेन्द्र सिंह पर फीस के अलावा अवैध वसूली करने का आरोप लगाते कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद स्टूडेंट ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्टूडेंट ने बताया कि वह जमवाय टीटी कॉलेज बीए बीएड के थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं। उनकी फीस 27 हजार रुपए है, लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से 28 हजार रुपए लिए गए थे। स्टूडेंट ने बताया कि अब कॉलेज की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम के नाम पर 3 हजार रुपए की मांग की जा रही है। जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। जब स्टूडेंट ने रुपए देने के लिए मना किया तो उनको करियर खराब करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में मजबूरन स्टूडेंट को आंदोलन करना पड़ रहा है। स्टूडेंट ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले कॉलेज संचालक के खिलाफ एसीबी की ओर से एक ट्रैप की कार्रवाई भी की जा चुकी है।