गंगापुर सिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी:- केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलो के बारे मे स्थानिय विधायक रामकेश मीणा द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम को अपने राजनैतिक कांग्रेस पार्टी द्वारा बजूद बचाए जाने का कथित प्रयास बताते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा की ये विधेयक किसानों के हित में है, किसान की आय दुगनी करने, अपनी उपज को देश मे कहीं भी बेचने एवम् कॉन्ट्रैक्ट पर खेती सम्बन्धि विधेयकों को एतिहासिक बताते हुए गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पिछले तीन घोषणा पत्रो में इन का समर्थन किया था, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल एवम् पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सभा में रिकॉर्ड पर कृषि मंडीयो को खत्म करने की बात कही है, जब कि भाजपा मंडियों के पक्ष में है इन बिलो से किसान एवम् व्यापारी दोनों का ही भला होगा ।
गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर किसानों को बहकाना चाहती है, अब जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इन विधेयको पर रोक लगा दी है, ऐसे में किसान संगठनों व कांग्रेस पार्टी एवम् सरकार सभी अपनी बात सर्वोच्च न्यायालय दूर गठित कमेटी के सामने समक्ष रख सकते है। देश में कानून से बढ़ कर कोई नहीं है ।
गुर्जर ने कहा कि एमएसपी(MSP) के संदर्भ मे सरकार कह चुकी है कि एमएसपी को बंद नहीं होगा, किन्तु यह भी संभव नहीं है कि सरकार आड़तिये का कार्य शुरू करे, जिससे कृषि मंडिया बंद हो जावेगी, अगर सरकार सम्पूर्ण एमएसपी लागू करती है तो सरकार पर 17 लाख करोड़ रूपये का भार पड़ेगा जो संभव नहीं है।
साथ ही सरकार को पीडीएस के लिए 55 मिलियन टन अनाज खरीदना पड़ता है, इस बात को सभी को समझना चाहिए। ऐसे में दोनों कार्य सरकार के लिए संभव नहीं है फिर भी भाजपा ने कांग्रेस के 50 साल के मुकाबले 10 साल मे सर्वाधिक एमएसपी पर खरीद की है।
गुर्जर ने कहा कि स्थानीय विधायक रामकेश मीणा आगामी पंचायीराज चुनाव के चलते इस प्रकार कि राजनीति कर रहे है जिसमे वे कभी सफल नहीं होंगे ।
गुर्जर ने कहा कि किसानों को सही जानकारी देने के लिए भाजपा आगामी दिनों मे किसान चौपाल का आयोजन करेगी ।