शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिये डोर-टू-डोर सर्वे कर आशा, एएनएम

शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिये डोर-टू-डोर सर्वे कर आशा, एएनएम
सवाईमाधोपुर, 13 दिसम्बर। जिले में 18 साल से अधिक आयु के 81 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। इनमें से 69 प्रतिशत ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना को निर्देश दिये कि कम्युनिटी हैल्थ असिस्टेंट, आशा, एएनएम को निर्देशित करें कि वे सूची लेकर घर-घर जायें ताकि टीका लगवाने में लापरवाही करने वालों की समझाइश करें तथा कोई इस समझाइश पर भी न समझे ंतो पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारियों को फीडबैक दें क्योंकि किसी 1 की लापरवाही का खामियाजा लाखों लोग नहीं उठा सकते।
कलेक्टर ने बताया कि ऑमीक्रॉन समेत सभी वेरियेंट की स्टडी में पाया गया है कि टीका लगवाने पर संक्रमण की सम्भावना कम है तथा संक्रमण हो भी गया तो रिकवरी रेट टीका नहीं लगवाने वाले लोगों से बहुत अच्छी है। बैठक में कलेक्टर ने टीकाकरण के कार्य को लगातार गति देने के लिए सामूहिक प्रयासों के निर्देश दिए।