रणथंभौर नेशनल पार्क से निकल कर सड़क पर घूमती बाघिन

सवाईमाधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से निकल कर सड़क पर घूमती बाघिन को देख लोग रोमाँचित हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम को बाघिन टी-107 सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली मेन रोड पर दिखाई दी। अचानक बाघिन आने से पर्यटक हैरान रह गए। रविवार शाम की पारी में पर्यटक सफारी के लिए जोन नंबर 1, 2, 3, 4 और 5 की ओर जा रहे थे। उस समय आड़ा बालाजी से सिंह द्वार गेट के बीच इंटरलॉकिंग रोड पर वाहनों की खासी भीड़ थी। इसी दौरान अचानक वहां पर कॉल सुनाई दी। जिससे पर्यटकों और गाइड को अंदाजा लग गया कि आसपास कोई टाइगर है। तभी अचानक बाघिन सुल्ताना झाड़ियों से निकलकर सड़क पर टूरिस्ट की गाड़ियों के बीच आ गई। बिल्कुल करीब से बाघिन को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट करीब दस मिनट तक इसी इलाके में बना रहा। इस दौरान पर्यटकों ने बाघिन के फोटो भी क्लिक किए और कई वीडियो भी बनाए। 10 मिनट बाद बाघिन ने फिर से जंगल का रुख किया।