पशु कल्याण पखवाडा 14 से 31 जनवरी तक

पशु कल्याण पखवाडा 14 से 31 जनवरी तक
सवाई माधोपुर, 13 जनवरी। जिले में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार गौतम ने बताया कि पखवाडे में जीव जन्तु के प्रति प्रेम एवं दया भाव जाग्रत करने की दृष्टि से जिले के प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्थान द्वारा बांझ निवारण तथा पशु शल्य चिकित्सा शिविर लगाये जायंेगे। गोष्ठी का आयोजन कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियमों, पशुओं की सर्दी/गर्मी की प्रतिकूलता से सुरक्षा एवं पशुओं के समुचित रखरखाव संबन्धित विषयों पर चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 30 जनवरी को सर्वाेदय दिवस के रुप मनाया जायेगा। इन दिन पशु पक्षियों के वध और मांस बिक्री पर प्रतिबन्ध रहेगा। पतंग बाजी से घायल पक्षियो को संरक्षण प्रदान करने हेतु मक्रसंक्रान्ति के दिन सुबह 7 बजे से सांय तक चिन्हित विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि चायनीज मांझे का उपयोग न करें। पक्षियों को चोटिल होने से बचाने के लिए पतंग बाजी सुबह 10 बजे से पहले तथा ष्शाम 4 बजे के बाद न करें क्योंकि अलसुबह और शाम को पक्षियों का आसमान में आवागमन अधिक होता है तथा पतंगबाजी विशेषकर मांझे से बेजुबानों की जान जाने का अधिक खतरा रहता है।