विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये भूमि आवंटित/आरक्षित

विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये
भूमि आवंटित/आरक्षित
सवाई माधोपुर, 10 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत भूमि आवंटित/आरक्षित की है। उन्होंने कोलाड़ा में सार्वजनिक श्मशान विस्तार हेतु 0.50 हैक्टेयर, ग्राम बांसडा बनेसिंह में 0.56 हैक्टेयर तथा सीतौड़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा पशु चिकित्सा उप केन्द्र निर्माण के लिये भूमि आवंटित/आरक्षित की है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति एवं कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए
आवेदन 15 फरवरी तक
सवाई माधोपुर, 10 जनवरी। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए राज्य सरकार की और से वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना एवं काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना संचालित हैं। वर्ष 2021-22 में 03 जनवरी से पोर्टल प्रारम्भ कर राजकीय, निजी महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ऑन लाईन आवेदन करवाए जाने के लिए उनके दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in द्वारा एसएसओ आईडी से लॉगिन कर सिटीजन एप-जी 2 सी के स्कॉलरशिप [CE,TAD,Minority] icon पर क्लिक कर किया जा सकता हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है।