विश्व विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर के दीदार होने से पर्यटकों में खुशी का आलम

पिछले दिनों 4-5 दिनों तक चली वारिश, ओलावृष्टि तथा कोहरे के बाद अब एक बार फिर राजस्थान में सवाई माधोपुर के विश्व विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर के दीदार होने से पर्यटकों में खुशी का आलम है। खराब मौसम के बाद खिली धूप का आनंद लेने के लिए जोन नम्बर 2 में तो टाइगर टी-57 एक जिप्सी के सामने ही रोड पर ही बैठ गया और उसने करीब 15 मिनट तक जिप्सी का रास्ता रोके रखा। इस दृश्य को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। गौरतलब है कि पिछले दिनों के खराब मौसम का असर रणथंभौर टाइगर सफारी पर भी पड़ा था। बारिश और घने कोहरे के कारण रणथंभौर में टाइगर साइटिंग कम हो गई थी। अब धूप खिलने के साथ ही रणथंभौर में एक बार फिर से टाइगर साइटिंग होने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क के जोन नंबर 2 में पर्यटकों को बाघ और बाघिन की साइटिंग हुई। पर्यटकों को बाघ टी-57 और टाइग्रेस नूरी के दीदार हुए। इस दौरान पर्यटकों ने बाघ-बाघिन के वीडियो और फोटोज भी कैप्चर किए। बताया गया कि रणथंभौर के जोन नंबर 2 में पर्यटकों ने करीब 20 मिनट तक टाइगर और टाइग्रेस को अठखेलियां करते देखा। जंगल में बाघ-बाघिन को खुले में करीब से घूमते देख पर्यटक उत्साहित दिखाई दिए।