मकर संक्रांति पर गायों को खिलाया चारा-वज़ीरपुर

मकर संक्रांति पर गायों को खिलाया चारा
महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, कस्बा व आस पास के क्षेत्र में गुरूवार को मकर सक्रांति के पावन अवसर पर गायों को चारा व गरीबों को कपड़े व अन्न लोगों को दान किया। श्यारोली ट्रस्ट के द्वारा गायों को चारा डाला गया एवं खिचड़ी और गुड मूली गोवी गाजर खिलाई गई। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गायों को चारा डालना , गरीबों को दान दक्षिणा देना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि सूर्य के मकर राशि में जाते ही शुभ समय की शुरुआत हो जाती है। महंत ने बताया कि इस दिन गरीबों को जरूरत की सामग्रियों का दान करना चाहिए। जिससे मन में एक अच्छी अनुभूति उत्पन्न होती है ‌ । और उन्होंने बताया इस दिन सूर्य भगवान उत्तरायण होते हैं माना जाता है कि इस दिन देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं साथ ही करो में मांगलिक कार्य संपन्न होने आरंभ हो जाते हैं मकर सक्रांति के दिन मान्यता है कि भगवान सूर्य की आराधना होती है। सूर्य देव को जल , लाल फूल, लाल वस्त्र , गेहूं , गुड , सुपारी और दक्षिणा अर्पित की जाती है। पूजा के उपरांत लोग दान दक्षिणा करते हैं इस दिन खिचड़ी का दान भी विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर, जिला संयोजक युवा मोर्चा उदय सिंह गुर्जर, समाजसेवी गीतेश शर्मा गोपाल चौधरी, उपस्थित रहे।