जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ऑनलाईन शिविर के माध्यम से दी विधिक जानकारी

जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर
ऑनलाईन शिविर के माध्यम से दी विधिक जानकारी
सवाई माधोपुर, 12 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सिस्को बेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर से जुड़े हुए जिले के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलंटियर को प्राधिकरण सचिव ने बताया कि 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रªीय युवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजनवाने को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते है। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने का उद्देश्य यह है किइस दिन स्वामी विवेकानन्द का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानन्द की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साथ ही कोविड-19 माहमारी के बढते हुए संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने तथा आमजन को भी कोविड-19 के बारे मे जागरूक करने हेतु निर्देश प्रदान किये।