पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से

पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
सवाई माधोपुर, 12 जनवरी। पशुपालन विभाग की ओर से 14 जनवरी से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पखवाड़े में जीव जन्तु के प्रति प्रेम एंव दया भाव जाग्रत करने की दृष्टि से, जिले की प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्था द्वारा बांझ निवारण शिविर, पशु शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गोष्ठी का आयोजन कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियमों, पशुओं की सर्दी/गर्मी की प्रतिकूलता से सुरक्षा एवं पशुओं के समुचित रखरखाव संबन्धित विषय पर चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की जायेगी।
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 30 जनवरी 2022 को सर्वाेदय दिवस के रूप मनाया जायेगा। इस दिवस पर पशु पक्षियों का वध करना एवं मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।
पतंग बाजी से घायल पक्षियों को संरक्षण प्रदान करने हेतु मकर संक्रान्ति के दिवस प्रातः 7 बजे से सांय तक चिन्हित विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित की जाएगी।