मकर सक्रांति पर गायों  को खिलाया चारा, पक्षियों को दाना

मकर सक्रांति पर गायों  को खिलाया चारा, पक्षियों को दाना
सवाई माधोपुर 14 जनवरी। (राजेष षर्मा)। जिले भर में जनवरी को मकर सक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मकर सक्रान्ति पर दान पुण्य का बहुत अधिक महत्व होने के चलते इस अवसर पर गौ माताओं का चारा व गुड़ खिलाया गया। वहीं पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर ज्वार, बाजरा आदि अनाजों का दाना चुग्गे के रूप में डाला गया। मकर सक्रान्ति के त्यौहार पर बच्चों एवं युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
मकर सक्रान्ति के अवसर पर गौशालाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें लोगों ने गायों को अपने हाथ से चारा खिलाने के साथ ही गौशालाओं में दान किया। जिला मुख्यालय पर शहर, भैरू दरवाजा, खेरदा स्थित गौशालाओं में विशेष आयोजन किये गये।
चाइल्डलाइन टीम सदस्य मुकेश वर्मा, कपिल स्वर्णकार, दशरथ बैरवा एवं रोहित कुमार द्वारा खासा कोठी हमीर पुलिया के नीचे कच्ची बस्ती मे जाकर मकर सक्रांति का पर्व हर्ष उल्लास से बालकों के साथ मनाया गया। इस दौरान बस्ती के बालकों को पतंग मांझा डोर आदि का वितरण किया गया साथ ही बालकों को गुड़ तिल से बनी मिठाइयों का वितरण किया गया। बच्चों को खेल-खेल में ही बाल संरक्षण की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
गंगापुर सिटी में गोपाल गौशाला दशहरा मैदान के महामंत्री विजय गोयल ने बताया कि सुबह 9 बजे सभी गौशालाओं के सदस्यों ने यज्ञ- हवन किया साथ ही शहर की शांति के लिए कामना की एवं सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। गौशाला से जुड़ने वाले नवीन सदस्यों का स्वागत किया।