जिले में पहुंची कोविड की वैक्सीन जिले को मिले कोवीशील्ड वैक्सीन के 8990 डोज

जिले में पहुंची कोविड की वैक्सीन
जिले को मिले कोवीशील्ड वैक्सीन के 8990 डोज
सवाई माधोपुर 14 जनवरी। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन गुरूवार को जिले में 3 बजकर 50 मिनिट पर पहुंची। वैक्सीन को जयपुर से सवाई माधोपुर तक ग्रीन काॅरिडोर बना कर पूरी सुरक्षा के साथ लाया गया। जिले में वैक्सीन की ये पहली खेप पहुंची है जिसमें कुल 8990 डोज दी गई हैं।
वैक्सीन को पुलिस सुरक्षा के बीच जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेश मीना लेकर पहंुचे जिनका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, एवं एसएमओ डाॅ राजेश जैन ने स्वागत किया। वैक्सीन के आने से चिकित्साकर्मियों में खुशी की लहर और उत्साह है।
सीएमएचओ ने बताया कि जिलास्तरीय मुख्य वैक्सीन स्टोर से जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स तक वैक्सीन भिजवाई जाएगी। वैक्सीन के तापमान को 2 से लेकर 8 डिग्री के बीच तापमान पर नियंत्रित रखा जाएगा। जिले के 7504 हेल्थ वर्कर्स का कोविन एप पर पंजीकरण हो चुका है। 16 जनवरी से जिलेभर में कोविड के टीके लगने शुरू हो जाऐंगे, इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलेभर में कुल 7504 हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का काम शुरू जाएगा।
टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जिले में दो बार सफलता पूर्वक ड्राय रन आयोजित किया जा चुका है। जिले में 8 जनवरी और 13 जनवरी को जिला अस्पताल, हिंगोटिया, चैथ का बरवाडा, बौंली, खंडार, कुंडेरा, बामनवास, यूपीएचसी बजरिया, गंगापुरसिटी उप जिला अस्पताल में ड्राय रन आयोजित किया जा चुका है।