रणथंभौर के जंगलों से निकलकर वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला नही ले रहा है थमने का नाम।

भरतपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर के जंगलों से निकलकर वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला नही ले रहा है थमने का नाम। सवाईमाधोपुर के सामान्य चिकित्सालय के समीप स्थित चिकित्साकर्मियों के आवासीय परिसर में बीती रात आ गया एक भालू जिसकी चहलकदमी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है कैद। शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के समीप स्थित श्याम वाटिका आवासीय कॉलोनी में भालू ने दी दस्तक तो वहीं देर रात सामान्य चिकित्सालय के समीप स्थित चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की आवासीय कॉलोनी में भी आ गया भालू। देर रात भालू घूमता रहा कॉलोनी में इधर से उधर। आवासीय परिसर में भालू की दस्तक से चिकित्सा कर्मियों में है भय व्याप्त।