प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई

प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर 15 जनवरी 2021

एंकर-सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के दौरे पर है । इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए । मंत्री की जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब टीकाराम मीना नामक एक परिवादी ने नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हुवे मंत्री को शिकायत करते हुवे आयुक्त को एपीओ करने की मांग की । इस दौरान नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव भी मंत्री के समक्ष ही खड़े थे । तभी परिवादी ने आयुक्त के खिलाफ शिकायत दी तो आयुक्त और परिवादी मंत्री के सामने ही आपस मे भीड़ गये और दोनों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई । परिवादी ने मंत्री से कहा कि नगर परिषद आयुक्त ने नगर परिषद में जमकर भ्रष्टाचार मचा रहा है । बिना पैसों के लेनदेन के कोई काम नही होता । स्थानीय विधायक को शिकायत करने के बाद भी आयुक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती । इस पर आयुक्त भड़क गए और दोनों में जमकर कहासुनी हुई । इस दौरान कुछ पार्षद भी आयुक्त के समर्थन में आ गए । मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल मामला शांत करवाया । इस दौरान आयुक्त ने कहा कि परिवादी द्वारा उनपर बे वजह के आरोप लगाए जा रहे है । जनसुनवाई के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनते हुवे संबंधित अधिकारियों को समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए । जनसुनवाई से पूर्व कांग्रेस के नेताओ ने जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा का माला पहनाकर स्वागत किया । वही जिला प्रभारी मंत्री में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली ।