गंगापुर गौ सेवा समिति खरीदेगी गोवंश का गोबर ₹10 किलो-गंगापुर सिटी

गंगापुर गौ सेवा समिति खरीदेगी गोवंश का गोबर ₹10 किलो जल्द ही गोवंश का गोबर बिकेगा गोपालक किसान की होगी आय में वृद्धि 15 जनवरी शुक्रवार को निज निवास गंगापुर सिटी में गो भक्तों की बैठक आयोजित हुई जिसमें गो भक्तों के द्वारा उचित निर्णय लिया गया गौ सेवा समिति के गो भक्तों एवं गो सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के द्वारा निर्णय लिया गया की समस्त जिले के गोवंश के गोबर को एकत्रित करके खरीदा जाए एवं गौ भक्तों ने गौमाता से प्राप्त गोबर को उचित मूल्य पर खरीदने व उसके उपयोग के बारे में समस्त जनता व गौ भक्तों को अवगत कराया समिति अध्यक्ष गोविंद आरएन शर्मा ने बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि गोबर से उचित किस्म का घरेलू पुताई करने के पेंट की तैयारी की जाएगी जिससे घरों में लगने वाला रूडी कीड़ा या किसी प्रकार की दीमक से बचा जा सकेगा एवं आपदाओं से भी घर को सुरक्षित रखेगा यह गोवत से निर्मित कलर पेंट गोवंश के गोबर से बनाया जाएगा जिसके लिए समझ देशभर से किसानों को गोवंश के लिए जागरूक को प्रेरित करके उनसे प्राप्त गोबर को ₹10 के किलोग्राम के हिसाब से खरीदा जाएगा इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी एवं गोपाल को को गो पालन में सुविधा होगी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा गोवर पैंट को हाल ही में लांच किया गया है किसानों में आय की वृद्धि का मुख्य स्रोत गोवंश को रखा जाएगा केंद्र सरकार सर्वप्रथम राजस्थान में जयपुर में गोबर से निर्मित कलर पेंट के कारखाने को खोलने जा रही है अतः सभी किसान भाइयों एवं गौ भक्तों पर आम जनता से हम सभी गौ भक्तों का निवेदन है कि गौ से प्राप्त गोबर का संरक्षण एवं एकत्रित करके गौ हत्या पर रोक लगाने में मदद करें एवं गौ माता को सुरक्षित रखने में मदद करके पुण्य लाभ उठा सकते हैं जय गौ माता की