अयोग्य लोगों से वसूली करने कयावद शुरु-वजीरपुर

अयोग्य लोगों से वसूली करने कयावद शुरू

महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सैकड़ों लोगों को मिलने वाली राशि दस्तावेजों की जांच से पहले ही लोगों के खाते किश्त ड़ालने के बाद जांच में 231 परिवार कम्प्यूटर द्वारा दस्तावेज जांच करने पर अयोग्य पाए गए। सत्यापित के दौरान अयोग्य पाए जाने वाले परिवारों की किश्त रोकी गयी। सरकार ने अब 22 गाँव के 64 परिवार से अयोग्य पाए जाने पर वसूली की तैयारी कर ली। तहसील के सूचना सहायक सतीश मीणा ने बताया कि किसान सम्मान निधी योजना में एक ही परिवार के दो लोगों के नाम पर आने, आयकर देने, परिवार में किसी की सरकारी नौकरी होने तथा मंत्रालय या अन्य स्थान काम करने वाले परिवार के 231लोगों को अयोग्य करार देने पर 22 गांव के 64 लोगों को सरकार द्वारा दी गई राशि के वापस लेनी है। वे परिवार के व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीएम किसान एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंसेज के खाता संख्या 38276381794 है। इसका आई एफ सी कोड़ एसबीआई एन 0031032 है। इसमें जमा करवा सकते है। वजीरपुर से 11 लोगो से एक लाख रुपये, श्यारौली से 15 लोगों से एक लाख 48 हजार, सेवा से 4 लोगों से 32हजार, शिवाला के 3 लोगों से 36 हजार, रायपुर , मोहचा का पुरा, मैड़ी,और जीवली के दो दो लोगों से कुल 64 हजार, खेड़ला के चार लोगों से 34 हजार, रैण्डायल गूर्जर,कुसांय, किशोरपुर, खिदरपुर, खेडला जनेतपुर, भालपुर, खण्डीप,ड़ोब,छान, छकड़ा, तथा रैण्ड़ायल तुर्ग के एक एक लोगों से कुल 94 हजार रुपये वापस लेने है। वही जिन योग्य लोगों की किसी कारण से किश्त की राशि नही मिल रही है वे अपने सर्किल के पटवारी से मिलकर अपने दस्तावेज जांच करवाने और बैंक खाते सहित कागजात भेजने पर वकाया किश्त मिल सकती है।