पांचना बांध की समस्या को लेकर हुई बैठक-गंगापुर सिटी

पांचना बांध की समस्या को लेकर हुई बैठक-गंगापुर सिटी

पांचना बांध की समस्या को लेकर नहरों में पानी खोलने को लेकर आज कुसाय गांव और पावटा गांव और किशोर पुर गांव के लोगों ने किसानों ने संयुक्त रुप से पावटा गांव में एक बैठक हुई।बैठक में बताया गया कि पांचना बांध का पानी 14 साल से किसानों के लिए सिंचाई के लिए उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। राजेश आदिवासी ने बताया कि पांचना बांध का पानी किसानों को नहीं मिलने से कमांड क्षेत्र की 40000 बीघा भूमि असिंचित है और कमान क्षेत्र के किसान परेशान हैं पांचना बांध का पानी किसानों को मिलना चाहिए इसके लिए गांव गांव जाकर किसान भाइयों को संपर्क किया जा रहा है और किसान जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है।अगर पांचना बांध का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया तो किसान सत्याग्रह करेंग।  किसान भूख हड़ताल करेंगे। बैठक में सिकंदर सूफी,महमूद,नूर मोहम्मद,अल्लाह नूर,अकरम,सलीम मुबारक, अबुल कलाम, अल्ताफ़, लियाकत अली, गोपाल मीणा ,नारायण, सोहन लाल, कुंसाय गांव से रामगोपाल कैलाश आदि मौजूुद थे।