ढोल नगाड़ों के साथ शुभ आगमन पर वैक्सीन को तिलक और पहनाई माला,नतमस्तक हुए अधिकारी-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी पहुंची कोविशील्ड की 800 डोज कल से लगेगी

ढोल नगाड़ों के साथ शुभ आगमन पर वैक्सीन को तिलक और पहनाई माला,नतमस्तक हुए अधिकारी
2 से 8 तापमान के बीच रखी वैक्सीन,आज मात्र सामान्य चिकित्सालय पर 100 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका-गंगापुर सिटी
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन शुक्रवार को जयपुर से सवाई माधोपुर होते हुए गंगापुर सिटी ग्रीन कॉरिडोर बना कर पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ लाया गया। गंगापुर सिटी में वैक्सीन& की ये पहली खेप पहुंची है। जिसमें 800 डोज दी गई है।इससे पहले ईदगाह चौराह पर एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन,ब्लाक सीएमएचओ बत्तीलाल मीना  व कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मुण्ड समेत अधिकारियों ने वाहन की आगवानी की। कोल्डबॉक्स पर फूल बरसाएं, मालाएं पहनाई,नारियल चढ़ाया,टीका लगाया और विधिवत पूजा -अर्चना के बाद वैक्सीन को ढोल नगाड़ों के साथ राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया।
 इससे पहले शहर की जामा मस्जिद के पास से सभी अधिकारियों ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल रवाना हुए। जो कि फव्वारा चौक, कचेहरी रोड, नेहरु पार्क होते हुए सामान्य चिकित्सालय पर पहुंचे।जहां वैक्सीन को स्टोर में रखवाया। सवाई माधोपुर से चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों के दल  का स्वागत किया।
ब्लाक सीएमएचओं डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय में शनिवार को लॉन्चिंग के दिन टीका लगना है।
पहले दिन 100 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका :बीसीएमओ डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि उपखंड में वैक्सीन प्रोग्राम के लिए वैक्सीनेशन के लिए शनिवार को एक जगह यानी सामान्य चिकित्सालय पर 100 हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा टीका। कर्मचारी तैनात होंगे  सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। वैसे प्रत्येक साइट्स पर एक दिन में अधिकतम 100 जनों को ही वैक्सीन लगेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पांच कार्मिक लगाए गए है।
यह टीका सुबह दस बजे से शुरु होगा।पंजीयन वालों को ही लगेगी वैक्सीन :
राज्य सरकार की गाइड लाइन के तहत चिकित्साकर्मियो को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है। जिन कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, उनको मोबाइल पर एक मैसेंज मिलेगा, वे ही टीकाकरण कर पाएंगे। जिन लोगों को मोबाइल पर संदेश नहीं आएगा, वे वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे। मोबाइल पर समय, तारीख समेत अन्य जानकारी दी जाएगी।जानकारी के लिए हेल्पडेस्क बनाई
बीसीएमओ डॉ.मीना ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने टीका लगाने सें पहले एक हेल्पडेस्क बनाई है। इस पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी चिकित्साकर्मी संशय होने पर डेस्क पर आकर वैक्सीन के बारे में जानकारी ले सकते है। इस हैल्प डेस्क पर आमजन को भी बाद में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
18 वर्ष से कम उम्र के लोगो  को नहीं लगेगी कोवीशील्ड
ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि यह कोवीशील्ड वैक्सीन 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं लगाई जाएगी। कोवीशील्ड की गाइड लाइन में इसका हवाला; दिया है। अब 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को कौनसी वैक्सीन लगेगी, बड़ा सवाल है। इसके जबाव में ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना का कहना है कि आगामी दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों  के लिए कोई दूसरी वैक्सीन आ सकती है। अभी फिलहाल इस बारे में कोई आदेश नहीं मिला है।
वैक्सीन की ऑनलाइन होगी ट्रेकिंग,
कोविन सॉफ्टवेयर में रहेगा रिकॉर्ड :वैक्सीनेशन की ऑनलाइन ट्रेंकिंग होगी। केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी निगरानी होगी। किस व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जाना है और किसे लगा दिया। इसकी ऑनलाइन ट्रेकिं ग होगी। जिसे वैक्सीन लगेगी। उसका रिकार्ड सरकार के पास होगा। यह सब कोविन साफ्टवेयर में रहेगा। सामान्य चिकित्सालय में वैक्सीन स्टोर पर वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा। फ्रीजर विशेष डिवाइस से कनेक्ट है। फ्रीजरका तापमान निर्धारित मापदंड से कम-ज्यादा नहीं होगा।
वैक्सीन लगवाने से पहले डॉक्टर को क्या बताना जरुरी है :
क्या आपको किसी दवा, फूड,किसी वैक्सीन या कोवीशील्ड  वैक्सीन  के किसी कम्पोनेंट से एलर्जी है। क्या आपको बुखार है। क्या आपको खून से जुड़ा कोई डिसऑर्डर है या आप खून पतला करने की दवा ले रहे है।क्या आप ऐसी कोई दवा ले रहे है जो आपके इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है।क्या आप गर्भवती है, या बच्चे को स्तनपान करा रही है।
देखे वीडियो
https://youtu.be/_mhewJS4Ij8
https://youtu.be/etIhuY4gVg8