पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 15 जनवरी।  इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जॉर्नलिस्ट-आईएफडब्ल्यूजे सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए राजस्थान सरकार के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम तथा जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार आवास योजना सहित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
आईएफडब्ल्यूजे के जिला महासचिव ज़ियाउल इस्लाम ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले पत्रकारों के हित में किए गए वादों पर दो वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक क्रियान्विति नहीं हुई है और न आपसी संवाद का ही कोई वातावरण तैयार किया गया है। जिसके चलते पत्रकारों में सरकार के प्रति निराशा का भाव पैदा हो रहा है।
ज्ञापन के द्वारा आईएफडब्ल्यूजे जिला संगठन ने पत्रकारों की प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून, आवासीय भूखंड, रोड़वेज पास, टोल मुक्त यात्रा, पत्रकार पेंशन योजना, निःशुल्क चिकित्सा सहित 13 सुत्रीय मांगपत्र लागू करने की मांग की है।
प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना ने विश्वास दिलाया कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से बात कर सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि सवाई माधोपुर के पत्रकारों की आवास समस्या मांग काफी पुरानी है जिसको भी वे प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।