एनसीसी कैडेट्स ने भारतीय सेना का स्थापना दिवस मनाया

एनसीसी कैडेट्स ने भारतीय सेना का स्थापना दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 15 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को भारतीय थल सेना का 73वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ0 ओ.पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के शहीद स्मारक पर प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मीना ने पुष्पचक्र अर्पित कर सेना के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा शहीद स्मारक पर दीपदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना का गौरवपूर्ण इतिहास है। सेना कठिन से कठिन परिस्थिति मंे न केवल युद्ध क्षेत्र मंे अपितु नागरिक क्षेत्रों में भी समाजहित में चुनौतीपूर्ण कार्य करती है। इस अवसर पर नवप्रशिक्षु कैडेट्स पायल मीना ने पुलवामा हमले पर देशभक्ति रचना किलकारी बोली नियति से, आरती मीना ने सेना का परिचय, सार्जेन्ट धारासिंह ने भारतीय सेना का गौरवपूर्ण इतिहास व छात्रा कैडेट्स प्रियंका कंवर ने संकेंतो से समझा देना कविता की प्रस्तुति दी।
सेना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्थित शहीद चंद्र शेखर आजाद वाटिका में कैडेट्स ने सघन श्रमदान किया। कैडेट्स ने प्रातःकालीन सत्र मंे सेना दिवस के अवसर पर भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया। इस अवसर पर डाॅ. शर्मा ने कैडेट्स को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया और भारतीय थल सेना की शाखाओं मंे रोजगार के विभिन्न अवसरों पर जानका दी। इस अवसर पर एनसीसी छात्र अंडर आॅफिसर तरूण शर्मा, विवेक बेनीवाल, गणेश प्रजापत, हरिओम गुर्जर, मनराज गुर्जर, खुशी गौŸाम पृथ्वीराज गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए।