प्रभारी मंत्री को बताई समस्याऐं बामनवास

प्रभारी मंत्री को बताई समस्याऐं
बामनवास 15 जनवरी। पंचायत समिति बामनवास सरपंच संघ अध्यक्ष रामखिलाड़ी मीणा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात कर पंचायत चांदनहोली की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनहोली की स्कूल भवन की छत बरसात के मौसम में टपकती है स्कूल भवन की छत का पुनर्निर्माण किया जाए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनहोली में विज्ञान संकाय के रूप में अतिरिक्त विषय जोड़ा जाए तथा चांदनहोली से वाया पिपली वाली ढाणी होते हुए रमजानीपुरा तक सड़क का डामरीकरण किया।
इस पर जिला प्रभारी मंत्री ने परसादी लाल मीणा ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा कि विकास कार्य को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर सर्वेश मीना, आम जन विकास समिति उपाध्यक्ष अशोक जारेड़ा, शिवलाल सोसायटी अध्यक्ष, पूर्व सरपंच ऋषिकेश, वार्ड मेंबर छगन लाल, सुरज्ञान आदि साथ रहे।