छापर कॉलोनी में कीचड़ एवं गंदगी का जमावड़ा-खण्डार

छापर कॉलोनी में कीचड़ एवं गंदगी का जमावड़ा
खण्डार 15 जनवरी। उपखंड मुख्यालय क्षेत्र की छापर कॉलोनी मे जगह जगह पर कीचड़ एवं गंदगी का आलम देखा जा सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छापर कॉलोनी 2 ग्राम पंचायतों में विभाजित है। खंडार ग्राम पंचायत एवं गोठड़ा ग्राम पंचायत। कॉलोनी में जगह-जगह पर पानी का भरा हो रहा है। पानी का अधिक भरा होने से जगह जगहों पर कीचड़ एवं गंदगी का जमावड़ा बना हुआ है। अधिक गंदगी के होने से हमारे परिवार के बुजुर्ग एवं छोटे बच्चे अक्सर मौसमी बीमारियों के शिकार रहते हैं। दुर्गंध एवं बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। लोगों को पैदल एवं वाहन से आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने बताया कि जब भी सफाई संबंधी परेशानियों को ग्राम पंचायत में देकर जाते हैं तो एक दूसरी ग्राम पंचायत बता कर अपना पल्लू झाड़ लेते हैं। ग्राम पंचायत से लेकर उपखंड मुख्यालय प्रशासन तक को कई बार अवगत करवा दिया गया है। लेकिन अभी तक कॉलोनी के हालात वैसे ही बने हुए हैं। इसीलिए पीड़ित ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार से स्वच्छ भारत अभियान का हवाला देते हुए सफाई के लिए गुहार लगाई है।