सदर थाने के उद्घाटन में सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया-भाजपा

प्रेस-सुचना:-16 जनवरी 2021,शनिवार-भारतीय जनता पार्टी !!सादर प्रकाशानार्थ!!

गंगापुर सिटी नगर परिषद वार्ड नंबर 1 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भवानी सिंह गुर्जर ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा एवं विधायक रामकेश मीणा द्वारा सदर थाने के उद्घाटन में सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए सांसद को इसमें नहीं बुलाना, साथ ही स्थानीय पार्षद जो इकाई होता है, उसको नहीं बुलाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, ऐसा लगता है कि राजस्थान की सरकार और स्थानीय विधायक संवैधानिक मर्यादाओं को भूल गए हैं, और स्थानीय पार्षद एवं सांसद को नहीं बुला करके परंपरागत मान्यताओं का हनन कर रहे।जबकि सदर थाना की 2 करोड़ 48 हजार रुपये की स्वीकृति भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन विधायक मानसिंह गुर्जर के राज में हुई थी कांग्रेस अपने 50 साल के राज में कभी गंगापुर के कोतवाली थाने की मरम्मत कार्य तक की स्वीकृति तक नहीं दिला पाए। तत्कालीन विधायक मानसिंह गुर्जर ने कोतवाली थाने के 2 करोड़ 28 लाख रुपये नवीन भवन के लिए स्वीकृत कराएं। ऐसे में जो सरकार विकास नहीं करके बीजेपी के राज के बनाए हुए भवन एवं बिल्डिंगों के उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा करती है वह सरासर गलत है निंदनीय है पार्षद ने कहा कि शिला पट्टिका में स्थानीय पार्षद एवं सांसद का भी नाम होना चाहिए। गहलोत सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में गंगापुर सिटी में 1 रुपये की स्वीकृति नहीं दी हैं।ऐसे में विधायक एवं मंत्री को शर्म आनी चाहिए बीजेपी राज के स्वीकृति कार्यो का उद्घाटन कर रहे हैं।