गोपाल गौशाला समिति द्वारा नवगठित नगर परिषद बोर्ड के जनप्रतिनिधियों का किया गया स्वागत एवं अभिनंदन-गंगापुर सिटी

गोपाल गौशाला समिति द्वारा नवगठित नगर परिषद बोर्ड के जनप्रतिनिधियों का किया गया स्वागत एवं अभिनंदन
…………………………………….

श्री गोपाल गौशाला समिति दशहरा मैदान के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी द्वारा नगर परिषद गंगापुर सिटी के नवनिर्वाचित सभापति,उपसभापति व पार्षदों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। अध्यक्षता स्वामी तेजबिहारीदास महाराज ने की, विशिष्ट अतिथि सभापति शिवरतन गुप्ता,
उपसभापति वीरू पुजारी,पूर्व चेयरमैन गीतादेवी नरूका,पूर्व सभापति संगीत संगीता बोहरा, गौशाला पूर्व अध्यक्ष हेमंत शर्मा रहे। साथ ही मंचासिन गौशाला उपाध्यक्ष उत्तम सिंधी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा गौमाता के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी अतिथियों सहित नवनिर्वाचित पार्षदों का माला एवं साफा पहनाकर एवं महिला पार्षदों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर व शॉल उढाकर स्वागत किया। साथ ही सभी अतिथियों को गौ गोलक भेंट की गई ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि हम सभी आमजन को किसी ना किसी बहाने से गौ माता की सेवार्थ सहयोग देते रहना चाहिए।
सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से गौ सेवा पवित्र कार्य है, गौ माताओ की देखरेख हेतु संचालित सभी गौशालाओं में से यह गौशाला सबसे प्राचीन है। जिसका संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा विधिवत किया जा रहा है हम सभी बोर्ड के सदस्य गौशालाओं को अधिक से अधिक सहयोग देने का प्रयास करेंगे।
उपसभापति पुजारी ने कहा गौ माता का पंचगव्य सभी रोगों की सहायक औषधी है।
अध्यक्षता कर रहे स्वामी तेज बिहारीदास महाराज ने शहर में खुले में विचरण करती हुई गौमाताओं की दुर्दशा पर संवेदना व्यक्त।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे गौशाला पूर्व अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने गौशाला की गतिविधियों,अनुदान मृत गोवंश की समस्या के साथ बीमारियों में कारगर पंचगव्य से बनी दवाइयों, गौकास्ठ,गोबर गैस आदि अनेक गौमाता के उत्पादों के महत्व और गौशालाओं की समस्याओं की तरफ अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उत्तम सिंधी महामंत्री विजय गोयल कोषाध्यक्ष इन्द्रदेव गुप्ता मंत्री राजेश खंडेलवाल पंचगव्य प्रभारी कृपाशंकर उपाध्याय, घनश्याम रावत,
एडवोकेट बृजनंदन दिक्षित,
बलीराम भोडर,सुरेशचंद शर्मा,
गोपाल गुप्ता,अशोक चक्की सुरेश सेक्रेटरी, प्रमोद मोदी,अंकित गोयल,हिमांशु कौशिक, रामगोपाल सेलटैक्स, द्वारका खटाना, दीपक शर्मा,
ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, भूपेंद्र भूषण कटारा,राधेश्याम बुकसेलर
डॉ योगेश शर्मा, कौशल वोहरा,केशव धर्मकाँटा,
धनसिंह मावई ,महेंद्र लोढ़ी, कमलेश महावर, गौरव मंगल,वीरेंद्र आर्य,रेणु आर्य,महेश कटारिया
अन्य कई गणमान्य जन गौ भक्त उपस्थित रहे।