साप्ताहिक पूरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का 20 जनवरी से शुरु होगी

20 से चलेगी पुरी-जोधपुर-गंगापुर सिटी
साप्ताहिक पूरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का 20 जनवरी से शुरु होगी। गाड़ी संख्या 02093 पुरी से हर बुधवार शाम 4.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर से हर शनिवार दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10 बजे पुरी पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन खुदार्रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, राइराखोल, संबलपुर, झासरगुडा रोड, रायगढ़, शक्ति, चंपा, बिलासपुर, भटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, पांढुरना, बेतुल, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुगार्पुरा, जयपुर, मकराना, डेगाना एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी,  पांच थर्ड एसी तथा नौ स्लीपर सहित चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
निजामुद्दीन-केवडिया के बीच कल से स्पेशल ट्रेन
निजामुद्दीन-केवडिया के बीच रविवार से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजामुद्दीन से ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उद्घाटन सेवा के रुप में गाड़ी संख्या 09146 निजामुद्दीन से 17 जनवरी को सुबह 11.57 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 09146 निजामुद्दीन से हर मंगलवार और गुरुवार दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के .20 बजे केवडिया पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09146 केवडिया से हर बुधवार और शुक्रवार दोपहर बाद 3.20 बजे  रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
निजामुद्दीन से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 6.05 बजे रहेगा। इसी तरह केवडिया से आते समय यह ट्रेन रात 11.56 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन मथुरा, कोटा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा एवं डभोई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी,12 स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
कानपुर-बांद्रा में स्थाई कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने साप्ताहिक कानपुर-बांद्रा (02243-44) में स्थाई रूप थर्ड एसी के दो कोच लगाने का निर्णय लिया है।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण 15 जनवरी को चलने वाली मुंबई-अमृतसर (02903) ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर होते हुए चलेगी।
इसी तरह 16 को चलने वाली अमृतसर-मुंबई (02904) तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
इसी प्रकार 16 जनवरी को चलने वाली बांद्रा-अमृतसर (02925) भी ब्यास-तरन तारन-अमृतसर होते हुए चलेगी।
16 जनवरी को ही चलने वाली अमृतसर-बांद्रा (02926) भी तरनतारन और ब्यास होते हुए चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन स्?पेशल ट्रेन 20 जनवरी 2021 से अगले आदेश तक केवडिया से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 15.20 बजे