कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ रेलवे संस्थानों में शादी बारात, जिम व स्पोटर्स गतिविधियों को पुनः प्रारंभ-गंगापुर सिटी

कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ रेलवे संस्थानों में शादी बारात, जिम व स्पोटर्स गतिविधियों को पुनः प्रारंभ-गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि रेलवे इंस्टीटयूट, रेलवे संस्थान, बारात घर, सामुदायिक भवन, रेलवे जिम,, स्पोस्र्स ग्राउंड में गतिविधियों को पुनः प्रारंभ कर दिया है। इसके लिये कोविड-19 के दिशा निर्देश जारी किये गये है। सामुदादियक भवन में शादी बारात के कार्यक्रमों का आयोजन की सूचना संबधित उपखण्ड मजिस्टेªट को पूर्व में देनी होगी, शादी बारात में 100 से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी एवं कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी कम से कम 2 गज की अनुपालना अनिवार्य होगी, मेहमानों की थर्मल स्केनिंग द्वारा तापमान जांच करनी होगी एवं मेहमानों को मास्क व सेनेटाईर की सुविधा प्रदान करनी होगी, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, कार्यक्रम से पूर्व सोडियम हाइपोक्लोराईड घोल से संस्थानों को सेनेटाईज करना आवश्यक है, संस्थानों के किचन में भोजन बनाने व खिलाने के लिए व्यवस्था में सामाजिक दूरी का पालना करना होगा, भोजन बनाते वक्त मास्क, हैंड ग्लब्स का प्रयोग अनिवार्य होगा, संस्थानों में खेल-कूद गतिविधियों में मास्क, हेंड ग्लब्स, सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
सचिव बग्गा ने बताया कि रेलवे संस्थानों में शादी बारात, जिम व स्पोटर्स गतिविधयों को पुनः प्रारंभ करने हेतु वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने रेल प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने पत्र लिखकर तथा मंडल रेल प्रबंधक महोदय से वार्ता कर शीघ्र ही कोरोना गाईडलाईन के दिशा निर्देशों के साथ पुनः प्रारंभ करने की मांग उठाई थी। उसी प्रकार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा के गंगापुर आगमन पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जी के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर यहां रेलवे संस्थानों एवं उत्सव समुदाय भवन को सामाजिक गतिविधियों के लिए खोलने की मांग की थी इस पर प्रशासन ने इनको महामारी की गाइडलाइन के साथ में आमजन के लिए खोल दिया है।