कृषि कानून वापस लेने-धरना

धरना

सवाई माधोपुर 17 जनवरी 2021

कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर आज भुप्रेमी परिवार संघटन द्वारा सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर धरना दिया गया । जिसमें बड़ी संख्या में किसान नेता शामिल रहे । भुप्रेमी परिवार संघटन के मुकेश भुप्रेमी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि कानून पारित किए गए है वो किसान हित मे नही है । कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश भर में विगत दो महीनों से किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है । मगर सरकार द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही की गई । मुकेश भुप्रेमी का कहना है कि किसान आंदोलन के समर्थन एंव कृषि कानून वापस लेने तथा एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के समक्ष किसानों द्वारा धरना दिया गया है और उनका यह धरना अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : मुद्रीकरण के नाम पर रेलवे को नहीं बिकने देंगे - गंगापुर सिटी

देखें वीडियो