Sawai Madhopur :बाघिन ‘रिद्धि’ सांभर का शिकार करने के लिए दौड़ी लेकिन सांभर भी चालाक निकला औऱ जान बचाकर भाग गया।

राजस्थान में सवाईमाधोपुर के विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क में बिचरण करने वाले बाघ आये दिन किसी न किसी बहाने से पर्यटकों को खूब रोमांचित कर रहे है। पार्क के जोन नम्बर 4 में पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे जब उनके सामने बाघिन ‘रिद्धि’ सांभर का शिकार करने के लिए दौड़ी लेकिन सांभर भी चालाक निकला औऱ जान बचाकर भाग गया। पर्यटकों ने रोमांच से भरे इस नजारे को अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क में टाइगर सफारी का आनंद ले रहे पर्यटको को जोन नंबर 4 में बाघिन रिद्धि की साइटिंग हुई। तभी मलिक तालाब में एक सांभर पानी पी रहा था और रिद्धि वहीं पास के एक पेड़ की ओट में घात लगा कर बैठी थी। पलक झपकते बाघिन शिकार पर झपटने के लिए दौड़ लगाती है, लेकिन सांभर जान बचाने के लिए तालाब के ठंडे पानी में कूद जाता है। उसके पीछे बाघिन भी पानी में कूद जाती है लेकिन आखिरकार शिकार बच निकलता है। गौरतलब है कि इन दिनों रणथंभौर में पर्यटकों को टाइगर सफारी के दौरान बाघ-बाघिन की साइटिंग हो रही है। कई बार तो बाघ-बाघिन ने पर्यटकों के सामने ही शिकार किया जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। पहले जोन नंबर 1 में बाघिन सुल्ताना ने टूरिस्ट की गाड़ियों के बीच एक कुत्ते का शिकार किया। हाल ही में 25 जनवरी को जोन नंबर-1 में बाघिन नूर ने एक जंगली सूअर का शिकार किया था। बाघिन रिद्धी, एरोहेड की बेटी है, जिसकी टेरिटरी रणथंभौर के जोन नंबर 3 और 4 में है।