Sawai Madhopur :पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने की प्रेस वार्ता।

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर विगत दिनों जिले के विभिन्न मंदिरों में हुई चोरियों की वारदातों का खुलासा किया है । प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने सवाईमाधोपुर जिले सहित दौसा, टोंक एवं करौली जिले में मन्दिरों से नगदी व छत्र चोरी करने वाली मोग्या गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने डेढ दर्जन वारदातें करने कबूल किया है । पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि विगत माह में जिले में अनेक मन्दिरों में दानपेटी व चांदी के छत्रों की चोरी की कई वारदाते हुई थी । मन्दिर में चोरी की वारदातों से जनता में काफी आक्रोश था। जिसे लेकर उन्होंने वारदातों के खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी सुरेश कुमार खिंची के सुपरविजन में उप पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी गंगापुर सिटी मुनेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा अन्तर जिला मोग्या गैंग के पांच सदस्यों रामजीलाल उर्फ रामदयाल, रामकेश उर्फ तितरा, जशरथ उर्फ उदड़, राजेश उर्फ गोटया उर्फ भात्या, मुकेश उर्फ भूरिया उर्फ पाद्या को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, टोंक जिलों में करीब डेढ दर्जन मन्दिरों से दान पेटी व चांदी के छत्र आदि चोरी करना स्वीकार किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, साथ ही आरोपियों की गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से और भी खुलासे होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें :   Wazirpur : गामा साइंस अकादमी का वार्षिकोत्सव में मां शारदा का ध्यान