मनरेगा में गडबडी की सम्भावना शून्य कर देंगे- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना

मनरेगा में गडबडी की सम्भावना शून्य कर देंगे- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना
सवाई माधोपुर, 2 फरवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हुए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस नीति है। जिस प्रकार रसद विभाग में मैंने सूचना तकनीक का उपयोग बढाकर छीजत शून्य की, इसी प्रकार मनरेगा, पीएम आवास की मॉनिटरिंग में भी गडबडी की सम्भावना को शून्य करने के लिये सूचना तकनीक का प्रयोग बढायेंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किराये पर चल रही अथवा जर्जर भवन वाली आंगनवाडी केन्द्रों के लिये चरणबद्ध तरीके से नये भवन बनाने की बात कही। इसके लिये विभिन्न योजनाओं से कन्वर्जेंस किया जायेगा