रेलवे स्टेशन अधीक्षक व RPF निरीक्षक को सौंपा

सवाई माधोपुर के वार्ड नम्बर 50 के लोगो ने वार्ड पार्षद के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन अधीक्षक व RPF निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन,पूर्व की भाँति रेलवे फुट ओवरब्रिज खोलने की करी मांग

सवाई माधोपुर के वार्ड नम्बर 50 के लोगों ने वार्ड पार्षद इंद्रा शर्मा के नेतृत्व में आज रेलवे फुट ओवरब्रिज को पूर्व की भांति आमजन के लिए खोलने की मांग को लेकर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक एंव आरपीएफ निरीक्षक को रेल मंडल प्रबंधक कोटा के नाम ज्ञापन सौंपा । वार्ड नम्बर 50 के लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 के सामने रेलवे कॉलोनी में करीब 20 हजार लोग रहते है । इस क्षेत्र में नगर परिषद के वार्ड नम्बर 50,51,52,53 ओर 54 ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी,जानकी नगर,आईओसी कॉलोनी,टीआरडी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, गणपति नगर , रैगर मोहल्ला , नाथ मोहल्ला ,कुतलपुरा जाटान आदि क्षेत्र के लोगो का आवागमन का मुख्य मार्ग शुरू से ही रेलवे फुट ओवरब्रिज रहा । लेकिन 22 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के चलते इसे आमजन के लिए बंद कर दिया गया । जिससे क्षेत्र के लोगो को आवश्यक कार्य के लिए बाजार , सब्जीमंडी सहित सरकारी कार्यालयो में आने जाने के लिए तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है । वार्ड वासियों का कहना है कि आज से स्कूल भी खुल गए है । ऐसे में क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में असुविधा हो रही है । वार्ड वासियों ने क्षेत्र के लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुवे रेलवे फुट ओवरब्रिज को आमजन के लिए पूर्व की भाँति खोलने की मांग की है । इस दौरान राजेश मीना,भूपेन्द्र शर्मा, रितेश भारद्वाज,केशव शर्मा,प्रेमराज शर्मा ,हिना शर्मा,इन्द्रा गौतम, नीतू शर्मा,संतोष शर्मा,सावित्री शर्मा, आदि वार्डवासी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur : विद्युत चोरी में लिप्त 84 उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं से वसूला 20.36 लाख रूपये का जुर्माना