Bouli: विद्या आरम्भ संस्कार एवं पाटी-पोथी पूजन सम्पन्न

विद्या आरम्भ संस्कार एवं पाटी-पोथी पूजन सम्पन्न
बौंली/(प्रेमराज सैनी ) आज दिनांक 5 फरवरी 2022 माघ शुक्ल बसंत पंचमी वि. स. 2078 के शुभ अवसर पर बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर छोटा बाजार बौंली मे बसंत पंचमी प्रवेशोत्सव मनाया एवं नवप्रवेशित बालक – बालिकाओं से पाटी-पोथी पूजन करवाया। प्राचीन काल से ही बसंत पंचमी को ज्ञान व कला की देवी माँ सरस्वती का जन्मदिन माना गया है। सरस्वती स्वरूपा कलम और पोथी का पूजन करना श्रेष्ठ माना गया है। अतः जो दम्पति भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने नव प्रवेशित बालक – बालिकाओं का प्रवेश आज के दिन माँ सरस्वती स्वरूपा कलम एवं पाटी-पोथी की पूजा-अर्चना करते हुए एवं अग्नि कुण्ड मे आहुति दिलवाकर गुरू के सानिध्य मे अक्षर ज्ञान आरम्भ करते तो ऐसे बालक बड़े होकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर विद्वान तो बनते ही है इसके साथ-साथ माता सरस्वती की असीम अनुकम्पा वह सात्विक बुद्धि प्राप्त करते हैं। इसलिए अपने नौनिहाल बालक-बालिकाओ का प्रवेश आज के दिन अवश्य करवाये। विद्यालय में इस कार्यक्रम में अतिथि रामचरण मंगल, आशुतोष गोयल, प्रधानाचार्य शिवदयाल सैनी आचार्यगोविंद नारायण भदौरिया,कृष्णकुमार सिंहल, मुकेश गोयल, गिर्राज वैष्णव,आचार्या शकुंतला पाटीदार, लीलावती पाटीदार, सुमन कंवर, अर्चना शर्मा, नेहा शर्मा, पुजा सैनी, नीलम सैनी, गरिमा पाटीदार, सेवक भगवान सिंह नरुका उपस्थित रहे।