अतिरिक्त जिला कलेक्टर व ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी ने किया कोविड-19 वैक्सीन का निरीक्षण जांची व्यवस्थाएं-गंगापुर सिटी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर व ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी ने किया कोविड-19 वैक्सीन का निरीक्षण जांची व्यवस्थाएं-गंगापुर सिटी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली व ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी बत्ती लाल मीना ने सोमवार को सुबह साढे ग्यारह बजे सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 के टीकाकरण कक्ष सहित अन्य कक्षों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा एवं रखरखाव संबंधी व्यवस्थाओं को जांचा। ओपीडी की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सामान्य चिकित्सालय के पीएमओं डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता से अधिक से अधिक टीका करण करवाने के निर्देश दिए।हिगोट्या यूपीसी केन्द्र पर होगा कोविड टीकाकरण आज ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी बत्ती लाल मीना ने बताया कि मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हिगोट्या के यूपीसी स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 का टीकाकरण लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 100 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन के टीके लगाने के लिए पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 100-100 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।धीर-धीरे वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाऐं। इसके लिए समय-समय पर मुख्यालय से गाइडलाइन आती रहेगी।ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी बत्ती लाल मीना ने बताया कि 19,22,23,25,27,29,30 व 31 जनवरी को सत्र आयोजित किए जाएगें। इसके बाद भी यदि कोई हेल्थ वर्कर रह जाता है तो गाइडलाइन मिलने के बाद लगाए जाएगें।गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में सोमवार को 131 से 69 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 56 मेल व 13 फिमेल शामिल है।उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद उन्हें किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आ रहा है। वह पहले की समान स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं।
देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=4Mmv9hRk0vU
https://www.youtube.com/watch?v=5H5myiMvE6Y
https://www.youtube.com/watch?v=t8q0iMIfIFE